मदन मोहन जी महाराज की 15 वीं पदयात्रा शहर स्थित कुमावत मोहल्ला स्थित मदन मोहन जी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ करौली के लिए रवाना हुई।
पदयात्रा समिति के बेनीप्रसाद सिरोठा व भैरूलाल कुमावत ने बताया कि पद यात्रा से पूर्व मंदिर में ध्वज पूजन किया गया। इस अवसर पर पदयात्रा का कई जगह स्वागत किया गया।
इस दौरान कुमावत समाज के पूर्व उपाध्यक्ष धर्मवीर कुमावत, संजय मित्तल, सत्यनारायण शर्मा, गोपाल सिरसवा, विनोद नामा, हेमराज सिरोठा, नवरतन दौराया, राजू, विष्णु, नारायण पेन्टर, नरेन्द्र व कृष्ण गोपाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।