सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यातायात पुलिस विभाग, सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु मंगलवार को रणथंभौर सर्किल, हमीर ब्रिज पर यातायात पुलिस की उपस्थिति में यातायात नियमों के लिए आम जन को जागरूक किया गया।
एनएसएस स्वयंसेवक जसवंत, नरेंद्र प्रजापत, पम्मी शर्मा, गौरव वर्मा, विजय करोल, अभिनव गोयल, दिव्या कुमावत, राजकुमारी मीणा, मुस्कान मीना, सलोनी ताजी, दिनेश कुमार प्रजापत एवं सौरभ मीना द्वारा हैड कांस्टेबल भूदेव के निर्देशन में यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाली दुर्घटनाओं व नुकसानों को उजागर करते हुए इनसे बचने के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, मोबाइल पर बात नहीं करने एवं अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन को जागरूक किया गया।
स्वयंसेवक विजय करोल ने अपने चित्रकला के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह एवं एनएसएस जिला समन्वयक राकेश मीणा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हमारे देश में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली लाखों असामयिक मृ*त्यु को रोकने लिए आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति सजग करना है। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रियंका सैनी, मनीषा कुमारी शर्मा, मनमोहन शर्मा एवं परीक्षित हाडा उपस्थित रहे।