बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भौर अभियान के तहत रणथम्भौर नेशनल पार्क परिक्षेत्र की आरओपीटी रेंज के माता खोर्रा वन क्षेत्र में प्लास्टिक, पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इकट्ठा कर साफ-सफाई की। कचरे को जंगल से बाहर लाकर नष्ट किया।
वहीं वन क्षेत्र में आने वाले लोगों को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामों की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य विनोद पिपलवाड़ा, जसराम, दिलखुश, सोनू सिंह गोला, राजेश खिलचीपुर, लक्ष्मण सैनी, राजेश सैनी, अरविंद कुमार बैरवा एवं रूपसिंह मीणा आदि मौजूद थे।