सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की साइबर थाना पुलिस ने शहीद केप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में साइबर जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा के उपाय भी बताएं गए। पुलिस ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश, सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत सोमवासर को सवाई माधोपुर साइबर पुलिस थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह रावत के द्वारा शहीद केप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत एन.सी.सी. छात्र/ छात्राओं को साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। वर्तमान समय में साइबर अप*राध के प्रकरण दिनों-दिन बढ़ रहे है।
जिसके अन्तर्गत विभिन्न तरीकों से साइबर ठ*गो द्वारा ठ*गी के प्रयास जैसे विशिंग कॉल/फिशिंग कॉल, ऑनलाइन शोपिगं, फ्रो*ड एपीके फाईल, एटीएम से ठगी, डिजिटल अरेस्ट, स्क्रीन शेयर, ऑनलाइन नौकरी के झां*से के द्वारा ठ*गी, सोशल मिडिया के विभिन्न तरीकों के द्वारा ठ*गी हो रही है। जिससे बचने के तरीके एवं 1930 साइबर पुलिस पोर्टल के सम्बन्ध में एवं मोबाइल के इस्तेमाल में सावधानी एवं साइबर ठगी से बचने के उपाय बताये गये। इस दौरान साइबर थाने से सहायक उप निरीक्षक फैयाज खान, साइबर सैल हैड कांस्टेबल महेन्द्र, महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ. मुसव्विर अहमद, प्रो. शैतानमल जाट और प्रो. शाहिद जैदी मोजूद रहे।