कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को सवाई माधोपुर नगर परिषद कार्मिकों ने नगर परिषद चुनाव को ध्यान में रखते हुए आमजन को वार्डों में मास्क वितरित किये। अभियान के तहत हाउसिंग बोर्ड एरिया, खैरदा, खण्डार बस स्टैंड, राजबाग तथा शहर के अन्य कई स्थानों पर मास्क का वितरण किया गया।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए लोगों को एडवाईजरी की पालना करने के लिए आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि पालना नहीं करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।
आयुक्त ने बताया कि बिना के मास्क के पाए जाने पर पांच सौ रूपए का चालान काटा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर सहयोग की अपेक्षा की गई है।