बाटोदा बिन्जारी में जगह-जगह अतिक्रमण होने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्राम पंचायत ने आज बुधवार को बहन्णी कोठी से नेमी मेम्बर के घर तक के आम रास्ते पर काबिज एक दशक पुराने अतिक्रमणोंं को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सरपंच दिनेश कुमार मीना ने बताया कि गांव के बहन्णी कोठी से नेमी मेम्बर के घर तक आम रास्ते पर कुछ लोगों ने एक दशक से बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। जिसके कारण रास्ता बंद हो गया था। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर पंचायत प्रशासन जेसीबी मशीन लेकर मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा ओर वर्षों से अतिक्रमण के कारण बन्द हो रहे रास्ते को सुचारु किया।
इस रास्ते पर अतिक्रमण होने के कारण ग्रामीणों को अनावश्यक फेर लगाना पड़ता था। अतिक्रमण हटते ही कूड़े-कचरे से अटी नालियों की भी जेसीबी से सफाई की गई। सरपंच ने बताया कि पंचायत में आने वाले समय में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।