लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाता अपनी शत प्रतिशत भागीदारी निभाये इसके लिए मतदाताओं को जागरूक बनाने का अभियान जोरों शोरों पर चल रहा है।
इसके तहत आज शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोबड़ा कलां में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई एवं लोगों को 25 नवंबर को होने वाले मतदान में अपनी उपस्थिति शत प्रतिशत दर्ज कराने हेतु ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सरपंच फरीमन बानो, प्रधानाचार्य कल्याण लाल कोली तथा विडियो रामबाबू शर्मा तथा कई शिक्षक उपस्थित रहे।