निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सवाई माधोपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी किशोर कुमार के नेतृत्व में लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए आगामी 29 अप्रैल को मतदान करने हेतु जिले में स्वीप गतिविधयों से लगातार मतदताओं को जागरूक किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शनिवार को स्वीप एक्टिविटी के अंतर्गत जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक विधानसभा में ईआरओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्वीप मोबाइल वैन को रवाना किया गया है।
डॉ.एस.पी. सिंह ने बताया कि बताया कि इस स्वीप मोबाइल वैन में एक ईवीएम मशीन तथा वीवीपेट मशीन का संचालन करने वाले कार्मिक एवं एक पुलिस गार्ड भी मौजूद रहेंगे। प्रत्येक गांव-गांव, बूथ-बूथ जाकर यह स्वीप मोबाइल वैन ने ईवीएम वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में मतदाओं को जागरूक करने कार्य शुरू कर दिया है।
स्वीप मोबाईल वैन द्वारा मतदाताओं से वोट डलवाकर मॉक पोल भी करवाया जा रहा है, साथ ही वीवीपेट किस प्रकार से कार्य करते हैैं उसके बारे में भी जानकारी प्रदान की जा रही है। वीवीपेट से निकलने वाली पर्ची मतदाता को बता देगी कि उसने जिसको वोट दिया है वोट उसी को गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सवाई माधोपुर के मतदाताओं की पहचान बन रहा शेरू शुभंकर रोजाना संदेश देकर मतदाताओं को जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा सवाई माधोपुर की पहचान टाइगर है जिसे आम भाषा में शेर भी कहते है। इसी को ध्यान में रखकर शुभंकर शेरू को लॉंन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैलीयां, मांडने-मेहंदी, विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा अन्य कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय, ब्लॉक स्तर तथा गॉंव-गॉव मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
मतदाताओं को मतदान के लिए दिलाई जा रही है शपथ:
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी. सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए आगामी 29 अप्रैल को मतदान करने हेतु जिले में अलग-अलग वर्ग के मतदताओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलवाई जा रही है।