चंबल नहर परियोजना के लिए महापंचायत 3 जुलाई को
अट्ठाईस्या विकास परिषद के तत्वधान में 3 जुलाई को बाटोदा में चंबल नहर परियोजना का पानी लाने के लिए बाटोदा में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अट्ठाईस्या तहसील बरनाला, बामनवास, बौंली, मलारना डूंगर और लालसोट आदि क्षेत्रों से अधिक से अधिक जनता को बुलाने के लिए प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर और बैनर का विमोचन किया गया।
महापंचायत को सफल बनाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ता घनश्याम बाटोदा भरत लाल मैनेजर कैलाश, धर्मेंद्र, कानजी किसान नेता, डायरेक्टर डॉक्टर शंकर लाल, जसराम, हंसराज, शिवम, कमलेश, अंजू मीना, अजय, करण, राजेश रामसिंहपुरा, विनोद कुंडली, राकेश, अशोक जारेडा चांदनहोली, जगदीश, अंबालाल सैनी बाटोदा और आसपास के गांव के सभी लोगों ने मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को सभी क्षेत्रों में लागू करने के लिए पुरजोर तरीके से मांग रखी। महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान करते हुए गांव गांव ढाणी ढाणी प्रचार प्रसार की टीम गठित कर दी गई है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक किया गया।