नरेश मीणा व समरावता के किसानों को न्याय दिलाने को लेकर महापंचायत आज
टोंक: राजस्थान किसान सभा की सर्व समाज की महापंचायत आज, टोंक जिले के समरावता गांव में आ*गजनी करने को लेकर किया जा रहा है महापंचायत का आयोजन, नरेश मीणा के पिता पहुंचे महापंचायत में, महापंचायत में पहुंचने लगे सर्व समाज के लोग, नरेश मीणा और समरावता के किसानों को न्याय दिलाने को लेकर की जा रही है महापंचायत, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पूर्व आईएएस टीकाराम मीणा, पूर्व इनकम टैक्स ऑफिसर कैसी घुमरिया, समाज अध्यक्ष भेरूलाल मीणा पहुंचे महापंचायत में, चौथ का बरवाड़ा मीणा धर्मशाला प्रांगण में होगी महापंचायत।