Saturday , 30 November 2024

शिवाड़ में महाशिवरात्रि मेला हुआ शुरू, ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए उमड़े भोले के भक्त

घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव का पांच दिवसीय लक्की मेले का शुभारंभ शोभायात्रा ध्वजारोहण के साथ हुआ। महाशिवरात्रि के मौके पर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भोले के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि शनिवार 12 बजे गौतम आश्रम से मुख्य अतिथि चौथ का बरवाड़ा एसडीएम उपेंद्र शर्मा, डीवाईएसपी राजेंद्र रावत, थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल ने शुभारंभ किया। शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीएम उपेंद्र शर्मा, डीवाईएसपी राजेंद्र रावत थाना, प्रभारी टीनू सोगरवाल, हेमराज चौधरी, पवन कुमार उपस्थित अतिथियों का मंदिर ट्रस्ट अधिकारियों ने साफा माला दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।

 

इस अवसर पर गौतम आश्रम के पास नाथू का फाउंडेशन जयपुर द्वारा खाली पड़ी बंजर भूमि पर पुष्प दार फलदार पौधे लगाकर तैयार की गई जगह का मुख्य अतिथि उपेंद्र शर्मा, राजेंद्र रावत, टीनू सोगरवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नाथू का फाउंडेशन अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा, भंवर लाल शर्मा, मनोज सोनी ने अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में वेद विद्यालय के विद्यार्थी ध्वज पताका हाथों में लिए घोड़ों पर सवार होकर चल रहे थे वही पीछे बेण्ड बाजों के साथ भगवान शिव पार्वती गणेश हनुमान भगवान के गण राक्षस की सजीव झांकियां चल रही थी ।शोभा यात्रा का जगह-जगह व्यापारियों, सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा कर ठंडा पेयजल पिलाकर स्वागत किया।

 

Mahashivratri fair started in Shivar

 

मंदिर प्रांगण में शास्त्री सुरेश चंद्र दुबे, कुंज बिहारी गौतम ने मुख्य अतिथि एडीजे महेंद्र कुमार डाबी, शिवरतन करनानी ने अपने हाथों से ध्वज पताका का विधि विधान के साथ पूजन कर शिव मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणमान्य व्यक्तियों का मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, सीताराम गुर्जर, लोकेंद्र सिंह बेनी, माधव शर्मा ने साफा माला पहना कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। महाशिवरात्री मेले के अवसर पर घुश्मेश्वर मंदिर तथा धर्मशाला रोशनी से जगमग आ रही है। देव गिरी पर्वत दूधिया रोशनी से चमकता हुआ दूर से दुल्हन की तरह दिखाई दे रहा है।

 

भोले के आने वाले भक्तों की भीड़ के कारण सभी धर्मशालाएं फुल हो गई है। श्रद्धालुओं को धर्मशाला के कमरों के बाहर बरामदे में बसेरा करना पड़ रहा है। भोले बाबा के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं मे का सबसे ज्यादा भक्तजन जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा क्षेत्र से आ रहे हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर घुश्मेश्वर भोले बाबा के मंदिर में पूर्व संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, डीएसपी राजेंद्र रावत सवाई माधोपुर, एडीजे महेंद्र कुमार डाबी, उद्योगपति जयपुर शिवरतन करनानी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पूजा-अर्चना कर भोले बाबा से खुशहाली की कामना की।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !