राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर जिले में 31 जुलाई से 2 अगस्त 2019 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 31 जुलाई को महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगायी जायेगी। प्रथम दिवस इंद्रा मैदान से एवं 72 सीढी स्कूल से रैली निकाली जाएगी। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल्स भी लगाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि द्वितीय दिवस 1 अगस्त को “गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता, गांधी के सपनों का भारत विषय पर चित्रकलां तथा सद्भावना एवं विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 2 अगस्त को बुनियादी षिक्षा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन एवं प्रदर्शनी का समापन होगा।
जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियो तथा कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।