महेंद्र मीणा हत्याकांड मामला, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में
सुरवाल निवासी महेंद्र मीणा हत्याकांड, समझौते के नाम पर बुलाकर हत्या की मिल रही सूचना, मृतक के गर्दन एवं सीने पर फायर करने की सूचना, फायरिंग के मुख्य आरोपी सहित करीब 5 बदमाशों के फरार होने की भी सूचना, महेंद्र मीणा के साथ मौके पर मौजूद युवक ने परिजनों और जानकारों को दी हत्या की सूचना, सूचना मिलने पर सुबह पुलिस पहुंची मौके पर, आरोपियों की तलाश में कोतवाली, मानटाउन एवं सूरवाल थाना पुलिस दे रही है दबिश, जिला पुलिस अधीक्षक एवं डीएसपी नारायण तिवाड़ी बराबर कर रहे है मॉनिटरिंग।
यह भी पढ़ें:- सूरवाल निवासी महेंद्र मीणा पर फायरिंग कर की हत्या