जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित चंदन मैरिज गार्डन में आगामी 10 सितंबर को महिला संवर्धिनी जागृति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य को लेकर जागृति सम्मेलन का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सवाई माधोपुर के अलावा गंगापुर सिटी, करौली, दौसा जिले से लगभग 1000 महिलाएं सम्मेलन में शिरकत करेंगी।
स्वावलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय सह समन्वयक तथा स्वदेशी जागरण मंच की राजस्थान क्षेत्रीय महिला प्रमुख एवं कार्यक्रम की संयोजिका अर्चना मीणा के नेतृत्व में तैयारी को लेकर चंदन मैरिज गार्डन में महत्वपूर्ण बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें विभाग संयोजिका गीता जैलिया सहित कार्यक्रम से जुड़ी हुई कई महिलाएं शामिल रही।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मीना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला संवर्धिनी जागृति सम्मेलन के दौरान अलग-अलग वर्गों की महिलाएं भी अलग-अलग सत्र में परिचर्चा करेंगी। तीन सत्र में महिला संवर्धिनी जागृति सम्मेलन आयोजित किया जा सकेगा। सुबह 10:30 बजे उद्घाटन सत्र का शुभारंभ होगा।
कार्यक्रम में प्रवक्ता वंदना मित्तल कोटा से तथा वीणा भोजक सुजानगढ़ से विशेष रूप से शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की तैयारी के मध्य नजर आधा दर्जन समितियों का भी गठन किया गया है। इन समितियों में शामिल महिलाएं कार्यक्रम की विशेष रूप से जिम्मेदारियां निभाएंगी। उद्घाटन सत्र के पश्चात परिचय सत्र मध्य सत्र तथा परिचर्चा महत्वपूर्ण रूप से आयोजित होगी। यह कार्यक्रम अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित होगा।