Saturday , 30 November 2024

पिस्टल की नोक पर हुई लूट की वारदात का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बामनवास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिस्टल की नोक पर मारपीट कर नगदी एवं अन्य सामान छीनने (लूट) की वारदात का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ग्राम कोयला के समीप थाना बामनवास इलाका क्षेत्र में गत दिनों हुई फरियादी मोहन सिंह एवं उसकी पत्नी के साथ नगदी एवं मगंलसूत्र छीनने की लूट की वारदात के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमी गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

 

 

 

गौरतलब है की 10 अक्टूबर 2021 की रात्रि  करीब 11 बजे फरियादी मोहन सिंह मीना निवासी बामनवास अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ गंगापुर सिटी रेल्वे स्टेशन से ऑटो किराए पर लेकर अपने गांव आ रहा था। बामनवास कोयला रोड़ पर एक मोटर बाइक पर 4 अज्ञात बदमाश आए और मारपीट कर पिस्टल की नोक पर नगदी एवं आभूषण मंगल सूत्र छीन कर ले गए। फरियादी ने मामले की रिपोर्ट थाना बामनवास पर दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों की सुरागरसी एवं पतारसी के सार्थक प्रयास शुरू किए।

 

 

 

एसपी राजेश सिंह ने बताया की घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची व वृताधिकारी तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा पिस्टल/हथियार दिखा कर लूट करने वाले आदतन एवं चालानशुदा अपराधियों की सूची बना कर इनके बारे में आसूचना संकलन की गई। फरियादी गंगापुर सीटी से आया था इसलिए गंगापुर सीटी से बामनवास आने के रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।

 

 

main accused of the robbery at the tip of the pistol arrested in sawai madhopur

 

वारदात के खुलासे के लिए तकनीकि सहयोग के लिए जिला स्तर की सायबर टीम की मदद ली गई। संदिग्धों से पूछताछ की जाकर इस प्रकार की वारदात करने वाले अपराधियों का चिन्हिकरण किया गया। चिन्ह्ति किये गये अपराधियों की घटनास्थल के आसपास उपस्थिति चैक की गई। सायबर टीम की तकनीकि आसूचना के अनुसार उक्त वारदात नाहर सिंह गूर्जर निवासी सितौड़ बड़ी झोपड़ी की गैंग द्वारा की गई।

 

 

 

गत 9 नवंबर 2021 को थानाधिकारी बृजेश कुमार मीना की टीम द्वारा उक्त आसूचना के आधार इस गैंग के अपराधी नाहरसिहं उर्फ बागरिया पुत्र कमौदी निवासी सीतौड़ बड़ी झोपड़ी, विकास पुत्र शिवराज निवासी सीतौड़ बड़ी झोपड़ी ने पूछताछ में लूट की वारदात अपने 2 अन्य साथियों के साथ करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद मामले में मुन्व्विस अन्य आरोपियों की तलाश के भरसक प्रयास किये गए।

 

 

 

तलाश के दौरान मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया व दिनांक 28 नंवबर 2021 को आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमी पुत्र पृथ्वीराज उर्फ पृथ्वी निवासी पंडित मोहल्ला ग्राम देहरी पोस्ट चांदनोली बाटोदा को गिरफ्तार किया गया। मामले में मुन्व्विस सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार व विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को निरुद्ध किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर सहित सोने का मंगलसूत्र और नकदी बरामद की है।

 

 

पुलिस टीम में शामिल सदस्य :- बृजेश कुमार मीना थानाधिकारी थाना बामनवास, मोतीसिंह सहायक उपनिरीक्षक, रामवीर सिंह हैड कांस्टेबल, डिप्टी सिंह कांस्टेबल, महेन्द्र जाखड़ कांस्टेबल, हेमराज कांस्टेबल, राकेश कांस्टेबल, अजीत मोगा सहायक उपनिरीक्षक सायबर सेल, सुरेश कांस्टेबल सायबर सेल, महेन्द्र कांस्टेबल सायबर सेल आदि शामिल रहें।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Kundera Police Sawai Madhopur News 29 Nov 24

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा

5 हजार रुपए के इमामी आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: कुंडेरा थाना …

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !