मानटाउन थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज रचकर नगर परिषद सवाई माधोपुर की आवासीय कॉलोनी शास्त्री नगर के खाली भूखंडों को बेचने के मामले में वांछित आरोपी मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी इकबाल उर्फ कालू करमोदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार, एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा के निर्देशन में व जांच अधिकारी सीओ सिटी सवाई माधोपुर राजवीर सिंह चंपावत के द्वारा थानाधिकारी मानटाउन सुनील कुमार के सहयोग से नगर परिषद आयुक्त द्वारा दर्ज करवाए फर्जी रजिस्ट्री करवाने के मामले में पूर्व में गिरफ्तार सराउद्दीन निवासी पचीपल्या व जलीस निवासी खटूपुरा की पूछताछ में सामने आया की मामले में मुख्य सरगना इकबाल उर्फ कालू करमोदा पुत्र सरताज निवासी करमोदा है।
जिसको पुलिस ने गत रविवार को रणथम्भौर रोड़ से पकड़कर तफ्तीश के बाद मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई थानों पर छेड़छाड़, मारपीट व जमीन हथियाने के मामले दर्ज है। जिसको सोमवार को न्यायालय गंगापुर सिटी अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर चार दिन का रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी द्वारा बेचे गए प्लाटों की रकम तथा असल अलोटमेंट लैटर व रसीद के संबंध में तफ्तीश कर बरामदगी की जानी है तथा आरोपी की पूछताछ से अन्य आरोपी जो इस घटनाक्रम में शामिल है उनके नामों एव अन्य वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।