मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के जोलन्दा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर कीचड़ व गंदगी जमा होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
समाजसेवी कालूराम मीणा ने बताया कि उक्त समस्या से सरपंच सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। मीणा ने बताया कि पिछले तीन सालों में समस्या के समाधान हेतु मौखिक ही नहीं लिखित रूप से कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन आज तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है।
मीणा ने बताया कि डेयरी से गांव की तरफ आने वाले रास्ते को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए ग्रामीणों की ओर से सभी प्रयास जारी है। क्योंकि इन दिनों बारिश के चलते किचड़ व गंदगी हो जाने के कारण सभी लोगों को पैदल चलने एवं दुपहिया तथा चौपाया वाहनों को भी आने जाने में भारी मशक्कत उठानी पड़ती है। मामले को लेकर एक बार फिर समाजसेवी मीणा ने स्थानीय ग्राम पंचायत सरपंच का ध्यान आकर्षित करते हुए समस्या के समाधान की मांग की है।