पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, इन जगहों के बदल दिए थानाधिकारी
सवाई माधोपुर: जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी ममता गुप्ता ने जारी किया आदेश, लगभग जिले के सभी थानाधिकारी बदले गए, 10 पुलिस निरीक्षक और 20 उप निरीक्षकों के हुए तबादले और पदस्थापन, पुलिस निरीक्षक सुनील गुप्ता को लगाया मानटाउन थाना प्रभारी, हरलाल सिंह को लगाया गया सवाई माधोपुर कोतवाली प्रभारी, कारण सिंह राठौड़ को लगाया गंगापुर सिटी कोतवाली प्रभारी, बनी सिंह को लगाया गंगापुर सिटी सदर थाना प्रभारी, बौंली पुलिस थाने की कमान सौंपा गई पुलिस निरीक्षक राधारमन गुप्ता को, जितेंद्र सोलंकी को लगाया मलारना डूंगर थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को लगाया बामनवास थाना प्रभारी, दिलीप कुमार वर्मा को सौंपी गई पुलिस लाइन के संचित निरीक्षक की कमान, भोजाराम को महिला थाना और राजवीर सिंह को सौंपी सायबर थाने की कमान।