जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सरकारी सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को अधिक प्रयास कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। बैठक से अनुपस्थित रहने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के सहायक निदेशक को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिये जिला कलक्टर ने मुख्य आयोजना अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में माडा योजना के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
मुख्य आयोजना अधिकारी बी.एल. बैरवा ने सभी सूत्रों में अब तक अर्जित उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बैठक में जिला परिसद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने भी प्रगति समीक्षा के दौरान निर्देश दिए।
सरकारी सूत्रों के अनुसार कलेक्टर पहाडिया ने अल्पसंख्यकों के लिए कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा भी की।
बैैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलदाय विभाग, बिजली निगम, श्रम कल्याण व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से भी अब तक किए गए कार्य एवं प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने लक्ष्यों को समयबद्ध अर्जित करने के निर्देश दिये। बैठक में साीईओ जिला परिषद सुरेश कुमार, एसीईओ रामचंद्र मीना, एसीईएम वर्षा मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।