गौवंश तस्करों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल जब्त
मलारना डूंगर थाना पुलिस ने गौवंश तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने गौवंश तस्करी में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही एक किशोर को निरुद्ध किया है। पुलिस ने गौवंश तस्करों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस ने आरोपी वीरभान पुत्र हजारी और रेखा पत्नि वीरभान निवासी छापडैल, पारौली जिला शाहपुरा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में मलारना डूंगर थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने बताया की गौवंश तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक किशोर को निरुद्ध किया गया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से कुल 138 गौवंश को मुक्त करवाया है।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम टीम में मलारना डूंगर थानाधिकारी लखनसिंह खटाना, मदनलाल हेड कांस्टेबल, रामचरण हेड कांस्टेबल, दिलीप सिंह हेड कांस्टेबल, धर्मेन्द्र कांस्टेबल, गोपाल कांस्टेबल, सीताराम कांस्टेबल, भूपेन्द्र कांस्टेबल, दिलीप सिंह कांस्टेबल और दिनेश कांस्टेबल शामिल रहे।