मलारना डूंगर थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन और राकेश कुमार राजौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर तथा राजवीर सिंह चंपावत सीओ सिटी सवाई माधोपुर के सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत थानाधिकारी मलारना डूंगर राजकुमार के निर्देशानुसार विशेष टीम गठित की गई। गठित विशेष टीम ने तीन साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी लक्ष्मण सिंह पुत्र भगीचन्द निवासी रूपवास जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी मलारना डूंगर राजकुमार, मनोज कुमार हेड कांस्टेबल, गोपाल कुमार कांस्टेबल एवं अशोक कुमार कांस्टेबल शामिल रहें।