मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर – ट्रॉली सहित एक चालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध बजरी खनन एवं परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजौरा व सीओ सिटी सवाई माधोपुर राजवीर चम्पावत के सुपरविजन में मलारना डूंगर थानाधिकारी राजकुमार के निर्देशन में एक ट्रैक्टर – ट्रॉली अवैध बनास बजरी से भरी हुई को बिच्छीदोना रोड़ से जब्त की गई।
इसी प्रकार एक ट्रैक्टर -ट्रॉली को मकसुदनपुरा रोड़ से जब्त की गई। जब्तशुदा दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करवाया गया। थाने पर ट्रैक्टर – ट्रॉली के चालकों के खिलाफ एमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया। अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी मलारना डूंगर राजकुमार, मनोज कुमार हेड कांस्टेबल, अनिल कुमार कांस्टेबल, नरेंद्र कुमार कांस्टेबल, डिप्टीसिंह कांस्टेबल एवं शारूप खान कांस्टेबल शामिल रहे।