भोले-भाले लोगों को ठ*गने वाले दो को दबोचा, एक को किया निरूद्ध
सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने भोले-भाले लोगों को ठ*गने वाले दो ठ*गों को किया गिर*फ्तार, वहीं पुलिस ने एक को किया निरूद्ध, पुलिस ने आरोपी दिलराज मीना पुत्र हरकेश मीना निवासी भारजा नदी और गोलू मीना पुत्र श्रीलाल मीना निवासी मलारना डूंगर को किया गिर*फ्तार, आरोपी टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से पैसा डबल करन के नाम पर करते थे ठ*गी।