मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन/परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त किया है। साथ हीपुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी नईम पुत्र कमरुदीन निवासी पीलवा नदी मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में अवैध बजरी खनन/ परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में मलारना डूंगर थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन के विरूद्व कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने नईम पुत्र कमरुदीन निवासी पीलवा नदी मलारना डूंगर को अवैध बजरी खनन में संलिप्त पाये जाने पर मलारना चौड़ से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरूद्व एमएमडीआर एक्ट में थाने पर प्रकरण दर्ज किया है। जिला पुलिस की अवैध बजरी खनन/परिवहन के विरूद्व सतत कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी लखन सिंह खटाना, मोतीसिंह एएसआई, दिलीप सिंह हेड कांस्टेबल, सतवीर कांस्टेबल, धर्मेन्द्र कांस्टेबल और रविन्द्र कांस्टेबल शामिल रहे।