बाघिन के नवजात शावकों के साथ खेल रहा इंसान
सवाई माधोपुर: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में फिर आया हैरान कर देने वाला नजारा!, बाघिन के नवजात शावकों के साथ खेल रहा इंसान, हाल ही में फलौदी रेंज में बाघिन T-2302 ने 3 शावकों को दिया है जन्म, देवपुरा बांध के पास बाघिन आई थी शावकों के साथ नजर, बाघिन का एक वीडियो आया सामने, एक सीमेंट के पाइप में बैठे है बाघिन के तीनों शावक, लेकिन इन सबके बीच एक इंसान का हाथ लग रहा शावक को आज बना था वीडियो, इस चौंकाने वाले वीडियो ने रणथंभौर प्रशासन के मैनेजमेंट की उड़ा दी धज्जियां, जंगल में बाघिन के शावकों के पास जाकर इंसान के खेलने ने उजागर कर दिया सिस्टम की लापरवाही को, शावकों के नजदीक इंसान को देख अग्रेसिव होकर बाघिन दे सकती थी बड़े हा*दसे को जन्म, इंसान का बाघिन के शावक के साथ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, हालांकि विकल्प टाइम्स नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि।