मांडल, भीलवाड़ा देवनारायण मंदिर मामले ने पकड़ा तूल। ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मांडल, भीलवाड़ा देवनारायण मंदिर मामले ने पकड़ा तूल। ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बामनवास एवं बौंली एसडीएम कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया जमकर प्रदर्शन, बामनवास में भाजपा नेता राजेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन, वहीं बौंली में प्रधान कृष्ण पोसवाल के नेतृत्व में की गई जमकर नारेबाजी, मंदिर का ताला खोलने और पूजा अर्चना करने की अनुमति की मांग की, 11 मार्च को निकाली गई कथित रैली को लेकर उपजा था तनाव, मंदिर में पूजा के लिए गये गोपाल बस्सी को रिहा करने की भी मांग।