कोटा: कोटा जिले की मंडाना थाना पुलिस ने डो*डा त*स्करी के मामले में एक आरोपी को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी आरोपी धनराम उर्फ धनराज बड़बद काम खेड़ा अकलेरा को गिर*फ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिछले 2 साल से फरार था। आरोपी गिर*फ्तारी से बचने के लिए एमपी में बार-बार ठिकाने बदल रहा था। आरोपी की गिर*फ्तारी पर पुलिस ने 15 हजार इनाम घोषित कर रखा था।
आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम ने केसीसी प्रबंधक, बाइक फाइनेंसर, सर्वेयर बनकर जानकारी जुटाई। पुलिस ने आरोपी को हरनावदा शाहजी रोड़ से पकड़ा है। डीएसपी राजेश ढाका ने बताया कि गत फरवरी 2023 में मंडाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 23 कट्टों में 391 किलो डो*डा जप्त किया था।
जिसमें आरोपी रामदीन जाखड़ निवासी डांगियावास जिला जोधपुर व अमृतलाल चौधरी निवासी पीपाड़, जिला जोधपुर को गिर*फ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने न*शे की खेप धनराम से लाना बताया। जिसके बाद धनराम की तलाशी शुरू की गई। धनराम पुलिस से बचने के लिए मध्यप्रदेश के कई जिलों में फ*रारी काट रहा था। उसकी गिर*फ्तारी के लिए पुलिस की ओर से अप्रैल 2024 में 15 हजार की इनाम की घोषणा की गई थी।