लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास लगातार जारी है। केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से सोमवार जिला मुख्यालय पर स्थित बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उपस्थित महिलाओं को चित्र प्रदर्शनी, मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मतदाताओं को मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक परेस नाथ बनर्जी ने सभी प्रशिक्षणार्थी महिला मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान आरसेटी के निदेशक नीरज कुमार गोपालिया ने महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचंद मीणा द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदान दिवस पर मतदान करने की सभी से अपील की गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के महेंद्र कुमार शर्मा, निरमा चौधरी, निशा कुमारी गौतम ने अपने विचार व्यक्त किया ब्यूरो की तरफ से आयोजित मतदाता जागरूकता पर मौखिक प्रश्नोत्तरी की गई जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।