जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी समिति सवाई माधोपुर में व्यापारियों एवं पल्लेदारों में मजदूरी दरों के सम्बन्ध में आपसी विवाद हो जाने के कारण मण्डी में 1 अप्रेल से कृषि जिन्सों की नीलामी का कार्य अनिश्चित काल के लिए बन्द रहेगा।
मण्डी सचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि व्यापारियों एवं पल्लेदारों में मजदूरी बढ़ाने को लेकर हुऐ विवाद के बाद ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन ने 1 अप्रेल से अनिश्चित काल के लिए मण्डी बन्द करने का निर्णय लिया है। इस कारण मण्डी में विक्रय के लिए अपनी कृषि जिन्सों को लेकर आने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मण्डी सचिव ने किसानों से मण्डी में अपने कृषि जिन्सों को लेकर नहीं आने की अपील करते हुऐ कहा कि मण्डी कार्य सुचारू होने पर किसानों को अवगत करा दिया जायेगा।