भाजपा की मंजू देवी गुर्जर बनी गंगापुर सिटी पंचायत समिति की प्रधान
भाजपा की मंजू देवी गुर्जर बनी गंगापुर सिटी पंचायत समिति की प्रधान, भाजपा की मंजू देवी गुर्जर को मिले 14 वोट, जबकि कांग्रेस की मीना कुमारी को मिले 9 वोट, 5 वोट से मंजू गुर्जर ने प्रधान की कुर्सी की हासिल, रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने की निर्वाचन की घोषणा, मंजू ने पहली बार लड़ा है पंचायत समिति सदस्य का चुनाव।