सवाई माधोपुर: समाज सेवी मनोज पाराशर को वृक्षारोपण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। बौंली के मामडोली में अरुणोदय जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवी मनोज पाराशर को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर एवं संस्थान अध्यक्ष रामवतार मीना द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान में ग्यारह सो एक पौधे लगाने के लिए सम्मानित किया गया है।
मनोज को उनका संरक्षण करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर मंत्री ने पोधो की नियमित देखभाल करने के निर्देश भी दिए है। पाराशर ने उन्हें सम्मानित करने पर संस्थान के अध्यक्ष रामवतार मीना का आभार जताया है।