सवाई माधोपुर: विप्र संवाद एवं संत दर्शन यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर रहे। मनोज पाराशर ने भरतपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान में सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए ज्ञापन भी सौंपा है।
ज्ञापन में प्रदेश में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए सनातन धर्म के हितों के लिए सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए मांग की गई है। इसके बाद राष्ट्रीय संयोजक पाराशर गोवर्धन पहुंचे। जहां पर दानघाटी स्थित मंदिर में सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए प्रार्थना कर विशेष पूजा अर्चना की।