सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष मनोज पाराशर संत दर्शन यात्रा में शनिवार को श्यारौली भैरव धाम पहुंचे। जहां पर उन्होंने मंदिर के मुख्य अर्चक एवं महंत स्वामी हेमराज महाराज से आशीर्वाद लेकर संत दर्शन यात्रा के प्रयोजन से अवगत कराया। राष्ट्रीय संयोजक पाराशर ने महाराज को सनातन बोर्ड के गठन की मांग पर भी विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर महंत स्वामी हेमराज ने राष्ट्रीय संयोजक पाराशर के साथ मंदिर परिसर में नव संचालित अनपूर्ण रसोई का भी अवलोकन कर श्रद्धालुओं को भोजन कराया। अन्नपूर्ण प्रसाद रसोई का श्यारोली भैरव बाबा मंदिर में प्रतिदिन भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक पाराशर ने मंदिर में भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर सनातन बोर्ड की जल्द स्थापना हेतु पूजा अर्चना की।