होटल कर्मचारी पर ह*मला करने के आरोपी को पकड़ा
सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर होटल कर्मचारी पर चा*कू से ह*मला करने के आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी वीरेन्द्र पुत्र बाबू निवासी बंबोरी कदौरा जिला जालौन बदौनी उत्तर प्रदेश को किया गिर*फ्तार, गत 2 फरवरी 2025 की है घटना, आरोपी ने पलक होटल पर होटल कर्मचारी करण मीणा और रोहिताश पर चा*कू से किया था ह*मला।