पुलिस ने सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता ने की कार्रवाई, पुलिस ने सायबर ठ*गी के एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी रामलखन पुत्र सीताराम मीना निवासी धमूण खुर्द जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल किए गए जब्त, आरोपी एप से ऑनलाइन सायबर ठ*गी और लोगों को रुपए डबल करने का झां*सा देकर करता था ठ*गी, इसके साथ ही आरोपी पर ह*त्या का मामला भी है दर्ज।