सायबर ठ*गी के एक बालक को किया निरूद्ध
सवाई माधोपुर: सायबर ठ*गी के एक बालक को किया निरूद्ध, मानटाउन थाना पुलिस ने की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता के सुपरविजन में की कार्रवाई, पुलिस ने ऑनलाइन सायबर ठ*गी के विधि से संघर्षरत एक बालक को किया निरूद्ध, पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल किए जब्त, पुलिस ने बालक को निरूद्ध कर प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड सवाई माधोपुर के समक्ष किया पेश, जहां से बालक को भेजा बाल संप्रेषण गृह।