सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठ*गी करने वाली गैं*ग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने जगबहादुर पुत्र बन्ने सिंह निवासी महेश नगर जयपुर को गिर*फ्तार किया है।
सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झां*सा देकर रूपये ह*ड़प कर, उनके साथ धो*खाधड़ी करने वाली गैंग के सरगना इनामी ब*दमाश जगबहादुर सिंह को जयपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस गैं*ग के विरूद्व सवाई माधोपुर जिले में चार मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी जगबहादुर पुत्र बन्ने सिंह निवासी महेश नगर जयपुर ने अपने साथी रामसिंह गूर्जर निवासी धमूण कलां, हरिसिंह गूर्जर निवासी ईसरदा, जगदीश गूर्जर निवासी पलासोद ने एक संगठित गैं*ग बना रखी थी।
इस गैं*ग का लीडर जगबहादुर है। इस गैं*ग ने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का झां*सा देकर रूपये ह*ड़प कर उनके साथ धो*खाधड़ी करते थे। इस गैं*ग द्वारा युवाओं को भरोसा दिलाया जाता है कि सभी परीक्षाओं के पेपर लीक होते है, उनकी साठगांठ पेपर लीक गिरोह से है। इस प्रकार के झां*से देकर करोडों रूपये बेरोजगारों से हड़*प लिए।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मानटाउन थानाधिकारी जगदीष चन्द्र, सहायक उप निरीक्षक हरिलाल, हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह हैड सायबर थाना, कांस्टेबल भीम सिंह, कांस्टेबल विजय सिंह, केदार प्रसाद, सूरज, बुद्वी और हेड कांस्टेबल साइबर सेल महेन्द व राजकुमार शामिल रहे।