मानटाउन थाना पुलिस ने द्वारा अ*पहरण के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जसकरण पुत्र नन्दपाल निवासी करेला जिला सवाई माधोपुर और राजेन्द्र पुत्र पूनीराम निवासी दुब्बी बनास सूरवाल हाल निवास घुडासी मोड़ बजरंग कॉलोनी जटवाडा खुर्द को जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डलेवाल के सुपरविजन में वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत मानटाउन थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा द्वारा अ*पहरण के मामले में वांछित आरोपी जसकरण पुत्र नन्दपाल निवासी करेला जिला सवाई माधोपुर और राजेन्द्र पुत्र पूनीराम निवासी दुब्बी बनास सूरवाल हाल निवास घुडासी मोड़ बजरंग कॉलोनी जटवाडा खुर्द जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।
अ*पहरण के इस मामले में पुलिस पूर्व में आरोपी मोहित मीना उर्फ एमपी करेला, खुशीराम मीना, मुकेश मीना और कांजी मीना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। प्रकरण में सभी आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है।