मानटाउन थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ड्यूटी के साथ-साथ कर रही बेजुबानों की मदद
मानटाउन थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ड्यूटी के साथ-साथ कर रही बेजुबानों की मदद, ड्यूटी के साथ-साथ कर रही पशु-पक्षियों के लिए चारे-दाने का प्रबंध, आज भी बंदरो का झुंड देखकर मौके पर ही केले मंगवाए, थानाप्रभारी कुसुमलता मीणा एवं पुलिस के जवानों ने बंदरों को खिलाए केले, बीते दिनों भी पूरे शहर में घूमकर बेजुबान पशुओं को खिलाया था चारा।