मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर किया माल बरामद
मानटाउन थाना पुलिस ने खुलासा गत 11 दिसंबर को मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी विक्रम मीना पुत्र रामलाल मीना निवासी तुरसंगपुरा सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में अपराधिक प्रवृति के लोगों पर तथा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतू अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में मानटाउन थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम प्रेमचन्द हेड कांस्टेबल मय जाप्ता द्वारा थाने पर दर्ज मामले में आरोपी विक्रम मीना पुत्र रामलाल मीना निवासी तुरसंगपुरा सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि गत 11 दिसंबर को परिवादी सोहेल निवासी शहर सवाई माधोपुर ने मानटाउन थाने पर एक रिपोर्ट पेश की कि 11 दिसंबर की रात्रि को गौरव पथ बजरिया से मोबाइल की दुकान में से पीछे की दीवार तोड़कर अज्ञात चोर 25 मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गये है। जिस पर मुकदमा मानटाउन थाने पर दर्ज किया गया था। प्रकरण में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।