मानटाउन थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर “ए” श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2 लाख 35 हजार रुपये जब्त किए है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा एवं वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दिनेश खण्डेलवाल के निकटतम सुपरविजन में मानटाउन थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में राधेश्याम उप निरीक्षक मय टीम द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए नाकाबंदी के दौरान मानटाउन थाने के सामने बजरिया से एक कार में से 2 लाख 35 हजार रूपये मिले।
जिसके चालक योगेन्द्र सिंह पुत्र पृथ्वीराज निवासी अरिहन्त कॉलोनी सवाई माधोपुर द्वारा अपने वाहन मे पाई गई राशि के बारे में कोई संतोषप्रद जबाव नहीं देने पर रुपयों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाई जाने पर रुपयों को सीआरपीसी में जप्त किया गया।