सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने दो इनामी आरोपियों को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने डंपर चोरी के मामले में फ*रार आरोपी फेजल खान उर्फ फैसल पुत्र अब्दुल खालिद निवासी मुनीरगंज मोहल्ला, वार्ड नंबर 6 नजीबाबाद, जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश को नजीबाबाद से पकड़ा है। इसी प्रकार फ*र्जी दस्तावेज तैयार कर केसीसी लोन लेने के मामले में फ*रार इनामी आरोपी गिर्राज पुत्र रामपाल निवासी लहसोड़ा, रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को पकड़ा है।
मानटाउन थानाधिकारी जगदीश चन्द्र ने बताया कि गत 18 जनवरी 2023 की रात को मोहम्मद मुस्ताक खान पुत्र अल्ला रक्खा निवासी रसूलपुरा का 14 चक्का डंपर सवाई माधोपुर नई ट्रक यूनियन से आगे केशव पेट्रोल पम्प के सामने से चोरी हो गया था। जिस पर प्रकरण दर्ज कर डंपर व आरोपियों की तलाश की गई। मुखबीर से सूचना मिली कि डंपर को मेवात इलाके की गैं*ग द्वारा चोरी किया गया तथा उसकी फ*र्जी आरसी तैयार कर बेच दिया है।
इस मामले में पुलिस द्वारा डंपर बरामद किया गया और पूर्व में छः आरोपियों को गिर*फ्तार किया जा चुका है। चोरी की वारदात का मास्टर माइन्ड एवं सर*गना फैजल वारदात के बाद से फ*रार चल रहा था। आरोपी की गिर*फ्तार के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबिर एवं तकनीकी आसूचना से पता चला कि आरोपी फैजल नजीबाबाद उत्तरप्रदेश में फरा*री काट रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम को नजीबाबाद भेजा गया। जहां से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी फैजल की गिर*फ्तारी के लिए जिला स्तर पर दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
इसी प्रकार आरोपी गिर्राज पुत्र रामपाल ने बैंक से केसीसी का लोन लेने के लिए अपनी माँ की मृ*त्यु के उपरान्त अपनी माँ के नाम का बाद का बना हुआ शपथ पत्र पेश किया। आरोपी की माँ तुलसा देवी की मृत्यु 17/09/2004 को हुई, जबकी केसीसी पत्रावली में शपथ अधिकृत पत्र 24/03/2008 पेश किया गया। कु*ट रचित दस्तावेज तैयार कर तीन लाख पचास हजार रूपये का वि*वादित भूमि राजस्व रिकार्ड, नकल जमाबन्दी, फ*र्जी स्टाम्प तैयार किया।
इस संबंध में रवाजंना डूंगर थाने पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में आरोपी के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। आरोपी घटना के समय से ही फ*रार चल रहा था।आरोपी गिर्राज की गिर*फ्तारी के लिए पांच हजार रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था।