सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने अ*पहरण कर फि*रौती लेने के दो मामलों में करीब सात महीनों से फ*रार चल रहे गि*रोह के सरगना को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी पदमेश मीणा पुत्र हरिमोहन मीणा निवासी जडावाता जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पुलिस ने सायबर सेल की सहयोग से पीपलवाड़ा गांव में उसके रिश्तेदार के घर दबिश देकर गिर*फ्तार किया है।
इस गि*रोह के पांच आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिर*फ्तार कर चुकी है। गिर*फ्तार किए गए सरगना पर 5 हजार रुपए का का इनाम घोषित किया हुआ था। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि सरगना पदमेश मीना व इसके साथियों ने 29 मई को दो नाबा*लिग बालकों का देशी क*ट्टे की नोक पर शहर के आदर्श नगर से कार से अग*वा किया था। निवाई बाय पास जयपुर ले जाकर मा*रपीट एवं वीडियो बनाकर फि*रौती की रकम वसूल की थी।
इस गि*रोह द्वारा अगली रात बंटी मीना पुत्र बाबू लाल (20) निवासी आसलगांव अलीगढ़ जिला टोंक और उसके दो दोस्तों का रात करीब 8:30 बजे बरवाड़ा रोड पर खेड़ली फाटक के पास से अप*हरण कर लिया। भगवतगढ़ के जंगल में ले जाकर हाथ पैर तो*ड़ कर उनसे नकद रूपये व सोने की अँगूठी लू*टकर जंगल में छोड़ कर चले गये। इस संबंध मे थाना मानटाउन पर प्रकरण दर्ज किया गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिर*फ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा व वृताधिकारी उदय चन्द मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ अवतार सिंह के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के सदस्य एएसआई अजीत मोगा को पुख्ता सूचना मिली कि पदमेश फ*रारी काटते-काटते हुए थक गया है।
जयपुर फ*रारी काट रहे आरोपी को पीपलवाड़ा गांव निवासी रिश्तेदार ने अपने यहां रहने के लिए बुलाया है। इस सूचना पर एएसआई हरिलाल, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, बलवीर सिंह व कांस्टेबल विजय सिंह, बुद्विप्रकाश, नरेश व केदार की एक टीम जयपुर रवाना की गई। जयपुर से पीछा करते हुए टीम गांव पीपलवाड़ा आयी। टीम ने फूल पत्ती बेचने वाला बनकर निगरानी की। ब*दमाश पदमेश के रिश्तेदार के घर होने की पुष्टी होने पर सुनियोजित तरीके से घेराबन्दी कर राउंड अप करने में सफलता प्राप्त की है।