मानटाउन थाना पुलिस ने रीको कार्यालय से हुई चोरी का खुलासा किया है। मानटाउन थाना पुलिस ने विधि से संघर्षरत दो बालकों को निरुद्ध किया है। पुलिस ने रीको कार्यालय से हुई चोरी के माल को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक शहर सवाई माधोपुर दीपक गर्ग व मानटाउन थानाधिकारी महेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में थाने पर दर्ज मामले में हेड कांस्टेबल हुकम सिंह द्वारा जांच के बाद गत मंगलवार को दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरूद्व किया गया है। साथ ही चोरी किया गया माल सोडियम लाईट, फिक्सर व अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार गत 1 दिसंबर को परिवादी सहायक अभियन्ता कार्यालय रीको खैरदा सवाई माधोपुर लोकेश गोयल ने थाने पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि गत दिनांक 26 नवंबर की रात्रि को कार्यालय रीको खैरदा के अन्दर से अज्ञात चोर सोडियम लाईट व एक कटटा कबाडा चोरी कर ले गये है। पुलिस ने बताया की विधि से संघर्षरत दोनों बालकों को सदस्य बाल कल्याण बोर्ड में पेश किया जा चुका है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।