सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से जिले की खंडार पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लहसोड़ा में शिक्षा विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सशक्त नारी साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत की थीम पर प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्यूरो के नेमीचंद मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में महिला एवं बाल विभाग के सहयोग से पौष्टिक आहार, व्यंजन प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन बनाकर प्रस्तुत किए स्वस्थ मां स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित की गई।
आयुष चिकित्सक धर्मपाल मीणा और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ऋषिकेश मीणा द्वारा 0 माह से 5 वर्ष तक के 16 बच्चों और मां के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा विजेता स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया। पूर्व प्रचार कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रंगोली, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लहसोड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच कविता देवी ने कार्यक्रम आयोजन के लिए विभाग का आभार जताया।
आयुष चिकित्सक धर्मपाल मीणा ने कहा कि मां का पहला दूध अमृत समान होता है, इसलिए आवश्यक रूप से नवजात बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षाए उचित देखभाल और उचित पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य नारायण मीणा ने आहार में पौष्टिक भोजन लेने पर जोर दिया। आकाशवाणी संवाददाता सतीश वर्मा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा सभी का आभार जताया।
योग प्रशिक्षक रजत भारद्वाज द्वारा विद्यार्थियों को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास करवाया गया तथा योग के महत्व पर जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी से जुड़े कर्मचारी, शिशु, गर्भवती, धात्री महिलाएं, किशोरी बालिका और बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिला, पुरुष और आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मानव सेवा संस्थान लोक कला मंडल के कलाकारों और विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम
क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर
जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर
इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े
क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।
ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283
पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर