फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, सूचना मिलने पर एसएचओ श्रीकिशन मीणा मय जाब्ते के साथ पहुंचे मौके पर, पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतरवाकर रखवाया मोर्चरी में, मृतका सीमा बताई जा रही है घाटा नैनवाड़ी निवासी, 2 साल पहले ही हुआ था 22 वर्षीय सीमा का विवाह, हालांकि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का बताया जा रहा है मामला, पीहर पक्ष भी पहुंचा घटनास्थल पर, पति और पत्नी में झगड़े व अनबन की बात निकलकर आ रही सामने, फिलहाल पुलिस ने अभी तक नहीं कि मामले की औपचारिक पुष्टि।