विवाहिता ने विषाक्त खाकर की जीवन लीला समाप्त
विवाहिता ने विषाक्त खाकर की जीवन लीला समाप्त, ससुरालजन महिला को बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचे थे गंगापुर चिकित्सालय, अस्पताल में चिकित्सकों ने विवाहिता को किया मृत घोषित, लुहारखेड़ा निवासी कविता का विवाह करीब डेढ़ साल पहले हुआ था बगलाई में, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नोवेल सिंह पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे अस्पताल, मृतका का पोस्टमार्टम होगा पीहर पक्ष की मौजूदगी में, पीहर पक्ष के पहुंचने के बाद हो सकता है विवाहिता के मौत के कारणों का खुलासा, पीलोदा थाने के बगलाई गांव की है घटना