आईएएस में चयनित मतेन्द्र मीणा का किया स्वागत
यूपीएससी में सफल होने के बाद अपने पैतृक गांव बौंली पहुंचे मतेन्द्र मीणा, ग्राम पंचायत प्रशासन ने किया मतेन्द्र मीना का स्वागत, परशुराम मंडल और लायंस क्लब ने भी किया मतेन्द्र स्वागत, मतेन्द्र को मिली थी ऑल इंडिया 640वीं रैंक, 7 बार असफल रहने के बावजूद नहीं हारी हिम्मत