जिले के मीडियाकर्मियों ने अब तक कोराना प्रसार रोकने और जनता को जागरूक करने में जिला प्रशासन की पूरी मदद की है। 30 जून तक चलने वाले कोविड-19 जन जागरूकता अभियान में भी वे पूर्ण भागीदारी निभायेंगे। यह आश्वासन आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली को जिले के मीडियाकर्मियों ने दिया।
अभियान के जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री और खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने अभियान की जरूरत, कार्ययोजना, दिशा-निर्देशों के बारे में मीडिया को जानकारी देने के लिये यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण रोकने तथा आमजन में बैठे बेवजह डर को समाप्त करने के लिये यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया है। इसके प्रचार-प्रसार में मीडियाकर्मी अपने अखबार, टीवी, सोशल मीडिया के माध्यम से सहयोग करें।
खण्डार विधायक ने भी कोरोना के जिले में प्रसार रोकने, जनता को जागरूक करने, पैनिक न फैलने देने के लिये मीडिया का आभार प्रकट कर इस अभियान में भी सहयोग की अपील की। इस अवसर पर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडियाए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे।