चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि आज की व्यस्तता भरी दिनचर्या मे लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा प्रत्येक वर्ष मे एक बार ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच करवानी चाहिए तथा चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए जिससे समय रहते बिमारी का पता चल सके।
इसी के तहत जिले में संचालित एनसीडी कार्यक्रम के तहत सम्पुर्ण जिले के सामान्य चिकित्सालय, उपजिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर निःशुल्क ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर का आयोजन किया गया तथा सभी संभावित एवं रोगग्रस्त मरीजो को उचित परामर्श तथा जीवनषैली मे परिवर्तन कर रोगो से दुर रहने के बारे मे बताया गया। इस अवसर पर सम्पुर्ण जिले में लगभग 2500 मरीजो को लाभान्वित किया गया।